Hardik Pandya is now taking the attack to MD Shiraj as he hits a boundary down the ground and then hits huge six over mid wicket. To make matters worse for RCB, Hardik scoring crucial runs for MI.Hardik Pandya is now taking the attack to Navdeep Saini as he hits a boundary down the ground and then hits huge six over mid wicket.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन टी-20 लीग के सातवें मुकाबले में मुंबई ने मेजबान बैंगलोर के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान रोहित शर्मा (48), सूर्यकुमार यादव (38) और अंत में हार्दिक पांड्या की तेज पारी (14 गेंदों में 32 रन) के बूते टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची मुंबई स्कोरबोर्ड पर 187/8 रन टांग पाई, हार्दिक पांड्या ने इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए, दुसरा छक्का इतना बड़ा था की गेंद स्टेडियम के पार चली गई।
#IPL2019 #RCB #MI #HardikPandya